#क्राइम #देश दुनिया #राज्य-शहर #हेल्थ न्यूज़

ग्रामीणों ने स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की उठाई मांग, प्रशासन से जताया रोष…

अलवर। जिले के अकबरपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसा का बास के सामने नटनी का बारा से मालाखेड़ा जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों से हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को देखते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध जताते हुए सड़क पर स्पीड ब्रेकर (गतिरोधक) बनवाने की मांग की है।

तेज रफ्तार वाहन बन रहे खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से दिनभर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। भारी और ओवरलोड वाहन भी लगातार आते-जाते रहते हैं। कुछ माह पहले स्कूल के सामने एक बड़ा हादसा टल चुका है, जिसके बाद से ग्रामीण लगातार स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

पूर्व सरपंच अमर सिंह गुर्जर ने बताया कि कई बार मालाखेड़ा एसडीएम को ज्ञापन देकर स्पीड ब्रेकर बनवाने की गुहार लगाई गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की अनदेखी से बच्चों और ग्रामीणों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

स्कूल और गांव के पास सबसे अधिक खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों ओर स्कूल और आबादी क्षेत्र है, लेकिन सड़क पर कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। इस कारण से बच्चे या राहगीर जैसे ही सड़क पार करते हैं, तेज रफ्तार वाहन टकराने का खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों की चेतावनी, जल्द कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन कार्रवाई के अभाव में अब स्थिति गंभीर होती जा रही है।

इस मौके पर पूर्व सरपंच अमर सिंह गुर्जर, मानसिंह पटेल, कालूराम, मोहनलाल, कैलाश, भीमराज, जितेंद्र, सुखराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *